लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने नागरिकता कानून पर कांग्रेस पार्टी को घेरा. उन्होंने ने कहा नागरिकता कानून हिंदुस्तान के किसी भी नागरिक पर इस कानून का प्रभाव नहीं होने वाला है. इससे भारत के किसी भी अल्पसंख्यक को नुकसान नहीं होने वाला है. 1984 के सिख दंगों पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस से पूछा- गले में टायर बांधकर जलाना, अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार नहीं था? साथ में पूछा- पंडित नेहरू इतने बड़े विचारक थे तो उन्होंने ने वहां के सारे नागरिकों को क्यों नहीं शामिल किया, सिर्फ अल्पसंख्यकों को क्यों जगह मिली?
Speaking in the lower house, PM Narendra Modi taunts on Congress, said even Jawahar Lal Nehru wanted Indian Citizenship for minorities from Pakistan. Then does it means Nehru was communal? While speaking on the Citizenship Act, he said no Indian citizens need to worry. He added PM Nehru itself wrote a letter to the CM of Assam Gopinath Bardoloi, to differentiate between Hindu refugees and Muslim migrants. Watch video to know more.