संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74वां सत्र शुरू हो गया है. संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में चौथे नंबर पर संबोधित कर रहे मोदी. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मेरी सरकार को मजबूत जनादेश मिला है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता का जनादेश भारत में शुरू हुआ, जो प्रेरक रहा. पीएम मोदी ने कहा कि भारत में दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ योजना आयुष्मान चलाई जा रही है. देखें, अपने भाषण में और क्या बोले पीएम मोदी.
Prime Minister Narendra Modi addressed the 74th session of the United Nations General Assembly (UNGA) in New York on Friday evening. PM Modi began his speech with Namaskar and said that it is a proud moment for me to speak here on the behalf of 10 crore people. Watch full speech of PM Modi here.