पीएनबी घोटाले में ईडी ने नीरव मोदी को तीसरा समन भेजा है. ईडी ने नीरव मोदी को 26 फरवरी तक हाजिर होने को कहा है. हाजिर न होने पर प्रत्यर्पण की कार्रवाई की धमकी दी है. ईडी पहले भी दो समन भेज चुका है, लेकिन समन के जवाब में नीरव ने वक्त न होने की बात कहकर पेशी से इनकार किया है. पीएनबी महाघोटाले के आरोपी नीरव मोदी ने फिर से जांच एजेंसियों को अपना असली रंग दिखाया है. प्रवर्तन निदेशालय के दूसरे समन पर भी नीरव पेश नहीं हुआ अलबत्ता ई-मेल जरूर भेजा कि विदेश में बिजी हूं. देखिए पूरा वीडियो...........