पंजाब नेशनल बैंक के 11400 करोड़ के स्कैम में मुख्य आरोपी कारोबारी नीरव मोदी के वकील विजय अग्रवाल ने आजतक से खास बातचीत की. विजय अग्रवाल ने साफ कहा कि इस मामले में नीरव मोदी को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है, वह अभी भारत में नहीं है बल्कि बिजनेस के चक्कर में देश से बाहर गए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले का अभी तक मीडिया ट्रायल ही चल रहा है, जिस तरह आरुषि, 2जी, बोफोर्स मामले में माहौल बनाया गया. लेकिन खोदा पहाड़ और निकली चुहिया. अग्रवाल ने कहा कि इस मामले में बातों को बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. वकील ने कहा कि मैं अपने क्लाइंट के लिए पत्थर की तरह उन्हें बचाऊंगा और उनसे जुड़ी कोई भी जानकारी नहीं दूंगा.