सुशांत हमेशा के लिए शांत हो गया लेकिन उसकी मौत चीख-चीख कर सवाल कर रही. आखिर क्या वजह थी कि उसे मौत को गले लगाना पड़ा. घेर में बॉलीवुड है, खेमेबाजी है, भाई-भतीजावाद है. आवाज फिल्म उद्योग के अंदर से ही आ रही है. सुशांत की मौत की जांच जारी है लेकिन इसकी आंच कहां तक जाएगी पता नहीं. अब तक 6 लोगों से मुंबई पुलिस ने पूछताछ की है. जिनमें सुशांत की बहन, उनके करीबी दोस्त महेश शेट्टी, दो मैनेजर, कुक और चाबी बनाने वाले शख्स शामिल है. पूछताछ की लिस्ट में सुशांत की दोस्त रिया चक्रवर्ती भी है. जिसे उन्होंने मौत से पहले कॉल किया था लेकिन बात नहीं हो पाई. देखें वीडियो.