बिहार के मधुबनी में महिला से छेड़छाड़ के आरोप में सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) की गांववालों ने जमकर धुनाई की. एएसआई से हुई मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. आरोप है कि पुलिसवाले ने करीब आधे घंटे तक एक महिला का रास्ता रोके रखा और उससे छेड़छाड़ भी की. इस दौरान गांव के लोगों ने उसे देख लिया और फिर उसकी पिटाई कर दी. हालांकि, एएसआई का बचाव करते हुए डीएसपी ने कहा कि स्थानीय लोगों के द्वारा लगाए गए आरोप सरासर गलत हैं. वीडियो देखें.