राफेल विमान के तौर पर भारतीय आकाश को नया सॉलिड पहरेदार मिल गया है. विजयादशमी के शुभ अवसर पर खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रांस जाकर पूजा पाठ की और विमान में 22 मिनट तक उड़ान भी भरी, लेकिन यही सब कांग्रेस को अब सरकारी ड्रामा दिख रहा है. राफेल की राजनीति से कांग्रेस का चुनावी रिश्ता रहा है. राहुल गांधी राफेल-राफेल चीखते रह गए. अब राजनाथ की उड़ान से लेकर विमान की पूजा पाठ सबकुछ कांग्रेस के सपनों का क्रैश कर गया.