उत्तरप्रदेश के लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद यूपी सरकार की कार्रवाई जारी है. सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उपद्रवियों के पोस्टर लखनऊ के चौराहों पर लगाए जा रहे हैं. इन पर प्रदर्शन की आड़ में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है. इनमें से कई आरोपियों को संपत्ति के नुकसान की वसूली का नोटिस दिया जा चुका है. बता दें कि चौक चौराहों पर 58 आरोपियों के नाम लगाए गए है. देखिए कुमार अभिषेक की रिपोर्ट.