प्रद्युम्न मर्डर केस में जिस कंडक्टर अशोक को गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी बताया था. अब उसी अशोक के खुलासों ने गुरुग्राम पुलिस के तोते उड़ा दिए हैं. बेल पर बाहर आने के बाद अशोक ने खुलासा किया है कि पुलिस ने उसे टॉर्चर किया था और मार के आगे बेबस हो कर उसने हत्या की बता कुबूली थी. अशोक के खुलासों के बाद गुरुग्राम पुलिस को जवाब देते नहीं बन रहा है. सवाल ये है कि अशोक सच बोल रहा या मामले को उलझा रहा है. क्या वाकई गुरुग्राम पुलिस ने अशोक को फंसाया. अगर फंसाया तो किसको बचाने के लिए, क्या कभी प्रद्युम्न केस का सच सामने आएगा. हर पहलू पर बात इस रिपोर्ट में...