आज पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में रेयान के सीईओ रियान पिंटो की अग्रिम जमानत याचिका पर होगी सुनवाई. रेयान संगठन के गिरफ्तार दो अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में केस को हरियाणा से बाहर ट्रांसफर करने की दी याचिका. हरियाणा बार कौंसिल के आरोपियों का केस नहीं लड़ने के फैसले के बाद दोनों आरोपियों ने दायर की याचिका.