एक तरफ पीएम मोदी वाराणसी के बड़ा लालपुर खेल में मैदान में आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस के दूसरे दिन कार्यक्रम में औपचारिक उद्घाटन के दौरान मौजूद थे. वहीं खेल मैदान में बने भव्य पंडाल के एक गाय आ गई. पुलिस महकमा वीआईपी जोन में आई इस गाय को निकालने में जुट गया. इस दौरान पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई. गाय निकलती किधर से.. आखिर जिस तरफ मेटल डिटेक्टर वाला गेट बना था. गाय उस तरफ बढ़ चली.
A stray cow entered the compound set for 15th Pravasi Bharatiya Divas in Varanasi on Tuesday. It happened on the day when prime minister Narendra Modi was scheduled to address the event. The stray animal was sent outside the compound after an hour long exercise. Watch this video.