प्रयागराज में तीन दिनों से जारी ड्रामा आखिरकार बुधवार को खत्म हो गया. चांद पर गए विक्रम लैंडर से संपर्क करने के लिए एक युवक के सिर पर अजीबोगरीब सनक सवार हो गई थी, जो बुधवार को उतरी. दरअसल, चांद पर उतरे विक्रम लैंडर से संपर्क करने के लिए इसरो के वैज्ञानिकों ने दिन रात एक कर दिया, तो प्रयागराज में भी तीन दिनों से एक जनाब यमुना ब्रिज के टावर पर चढ़कर तपस्या कर रहे थे. तुर्रा ये कि चंद्रदेव से प्रार्थना करेंगे, कि विक्रम का संपर्क इसरो से करवा दे. वीडियो देखें.
The drama which continued for three days in Prayagraj finally came to an end on Wednesday. A fan of ISRO safely landed on Earth in Prayagraj. He was climb on Yamuna bridge tower for praying to Chandradev, to contact Lander Vikram with ISRO. Watch the video.