प्री-वेडिंग शूट से अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाते हुए भोपाल के सिंधी और गुजराती समाज ने शादियों में प्री-वेडिंग शूट पर बैन लगाने की तैयारी शुरू कर दी है. सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष भगवानदेव ईसरानी से बात की आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह ने. देखें क्या कहना है भगवानदेव ईसरानी का.