असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल के विधानसभा क्षेत्र माजुली से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. यहां एक गर्भवती महिला को उसके परिजन ठेले पर खींचते हुए अस्पताल ले गए. घटना का वीडियो वायरल भी हुआ है. गर्भवती महिला के परिजनों ने आठ किलोमीटर तक ठेला खींच कर फिर उसे एक नाव से नदी पार करके सरकारी अस्पताल पहुंचाया. इस घटना ने एक बार फिर माजुली में सड़क संपर्क और स्वास्थ्य सुविधाओं की दयनीय स्थिति को उजागर कर दिया है. सड़कों की बुरी स्थिति के कारण कोई भी एम्बुलेंस उस क्षेत्र में नहीं जा सकती है, जहां की गर्भवती महिला है. यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो देखें.