अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट अगले हफ्ते फैसला सुना सकता है. सुरक्षा के मद्देनजर पूरी अयोध्या को छावनी में बदल दिया गया है. इसी बीच आजतक ने वीएचपी कार्यशाला की देखरेख का जिम्मा संभाल रहे हनुमान यादव समेत इलाके की कई अहम शख्सियतों से बात की. हनुमान यादव ने बताया कि कार्यशाला में मंदिर के लिए पत्थर तराशने का काम रोका नहीं गया है. इसी बीच सभी से सौहार्द बनाए रखने की भी अपील की गई है. देखें वीडियो.
Watch preparation in Ayodhya before SC decision UP police and security forces are on high alert ahead of Supreme Court verdict on Ayodhya issue. Aajtak talked to some important personalities of the area including Hanuman Yadav, caretaker of VHP Nirmaan Karyashala. The sculpting of stone and marble has been stopped. However, Hanuman claims that work is being continued. Watch video for more details.