राम मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है. खबर है कि 2 जुलाई को देवशयनी एकादशी के आसपास शिलान्यास समारोह होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.इससे पहले आज रामजन्मभूमि परिसर में भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया गया. परिसर में भगवान शिव का एक पुराना मंदिर है, उसमें शिव की उपासना की जा रही है ताकी निर्माण की बाधाएं दूर हो. देखें ये रिपोर्ट.
Preparations have begun for the construction of a grand Ram temple in Ayodhya. According to the sources, the foundation stone-laying ceremony might take place in July 2, on the occasion of Devshayani Ekadashi. PM Narendra Modi will also partricipate in the ceremony. Watch the video for more information.