राष्ट्रपति पद के लिए रस्साकसी तेज़ हो गई है. इस सिलसिले में बनाई गई कमेटी के 2 मंत्रियों वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह ने आज विपक्षी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की. नायडू और राजनाथ ने सोनिया के आवास पर जाकर करीब आधे घंटे तक उनसे बात की.. नायडू-राजनाथ और सोनिया गाँधी की मीटिंग के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद ने बताया कि मंत्रियों ने अपनी ओर से कोई नाम देने की जगह सोनिया गांधी से नाम का सुझाव मांगा है.