राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की हालत पतली है. आज सुबह ही मतदान से पहले उनकी देहभाषा इस बात का इशारा कर रही थी कि मतदान महज औपचारिकता है जिसका निर्वाह करने वो आए हैं. जीत तो रामनाथ कोविंद की तय है.