राष्ट्रपतिपद के उम्मीदवार को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी और कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों में माथापच्चीचल रही है. वहीं दूसरी तरफ 6लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है. ये लोग किसी राजनीतिक पार्टीसे नहीं जुड़े हैं, मगरइन्होंने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.
इस बीच बीजेपी और कांग्रेस के बीच
कई नामोंको लेकर चर्चा है. इनमें वरिष्ठ नेतालालकृष्ण आडवाणी,
मुरली मनोहरजोशी,
विदेश मंत्रीसुषमा स्वराज,
झारखंडकी राज्यपाल द्रौपदी मुरमु, पूर्व राज्यपालगोपाल कृष्ण गांधी जैसे नाम शामिल हैं.