इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2019 के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के शुरुआती दिनों का किस्सा सुनाते हुए कहा कि 2014 में जब मैं दिल्ली आया तब मुझे नहीं पता था कि केंद्र सरकार कैसे चलती है. विदेश नीति कैसे चलती है. मेरा सौभाग्य है कि मुझे सब सीखने का मौका मिला. पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत की विदेश नीति का ऐसा प्रभाव है कि कोई भारत को आंख दिखाने का साहस नहीं कर सकता.