आज यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन है. पीएम मोदी आज उनहत्तर(69) साल के हो गए. अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने गृह राज्य गुजरात में हैं, जहां पर वह अपनी मां हीरा बा का आशीर्वाद लेंगे. इसके अलावा पीएम को सरदार सरोवर बांध भी जाना है, जो पहली बार पूरी तरह से भर गया है. कभी इसी डैम के लिए उन्होंने अनशन किया और बाद में इस का उद्घाटन भी किया. यहां जाने पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम.