चंद्रयान-2 का विक्रम लैंडर 6 और 7 सितंबर की दरम्यानी रात 1.30 से 2.30 बजे के बीच चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करेगा. इस ऐतिहासिक घटना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु स्थित इसरो के एक केंद्र से देखेंगे. पीएम मोदी के साथ पूरे देश से आए, वो बच्चे भी चंद्रयान की लैंडिंग देखेंगे, जिन्होंने चंद्रयान-2 क्विज टेस्ट पास किया है. ऐसी ही एक छात्रा उसरा आलम से आजतक संवाददाता इंद्रजीत कुंडू ने बात की. वीडियो देखें.