यूपी के फर्रुखाबाद के जिला जेल में कैदियों ने हंगामा किया. जेल में बंद कैदी जेल की छतों पर चढ़ गए और पथराव करने लगे.इस पथराव में जेल अधीक्षक राकेश वर्मा और मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र पांडे घायल हुए हैं.
फतेहगढ़ जेल में एक बीमार कैदी को इलाज ना मिलने के बाद कैदियों ने हंगामा शुरू किया. करीब सात से आठ घंटे तक कैदी जेल की छत पर जमे रहे. सवाल ये उठता है कि योगी की नई सरकार कानून व्य़वस्था के ऐसे मामलों में कैसे निपट सकेगी.