सोनभद्र नरसंहार पीड़ितों से मिलने पर प्रियंका गांधी ने साफ कर दिया कि वो नरसंहार पीड़ितों से मिले बगैर वापस नहीं लौटेंगी. प्रियंका गांधी ने कहा कि जब तक उन्हें सोनभद्र नहीं जाने दिया जाएगा तब तक वो पीछे नहीं हटेंगी. इलाके में धारा 144 लगे होने पर प्रियंका गांधी ने कहा कि वो अकेले ही सोनभद्र जाने को तैयार हैं, लेकिन उन्हें पीड़ित परिवार से मिलने दिया जाए.
Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra continue to sit on dharna at Chunar Guest House. She says, It has been 24 hours. I am not going to leave until and unless I am allowed to meet the victims of Sonbhadra s case.