कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को उत्तर प्रदेश में कॉलेज की छात्राओं से रु-बरू हुई और उनसे गांधी परिवार की निजी बातें शेयर कीं. प्रियंका गांधी वाड्रा तीन तीनों के यूपी दौरे पर है. ये यात्रा प्रियंका गांधी वाड्रा नौका से कर रही हैं. सोमवार को यात्रा के दौरान प्रियंका नौका पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की छात्राओं से मिलीं. इन छात्राओं के साथ आजतक ने बात की. छात्राओं ने बताया कि प्रियंका ने उन्हें कहा कि राहुल गांधी इंदिरा गांधी के फेवरिट ग्रैंडसन थे. एक छात्रा ने कहा कि प्रियंका का कहना था कि राजनीति के गिरते स्तर को देखते हुए राजनीति में उतरने का फैसला किया.
Congress general secretary Priyanka Gandhi Vadra on Monday joined the college students in Uttar Pradesh and shared her personal stories of Gandhi family with them. Priyanka Gandhi Vadra is on three trip to UP. On Monday, Priyanka met the students of Allahabad University on the yacht. Aaj Tak talked with these girls. The girl students said that Priyanka told them that Rahul Gandhi was the favorite grandson of Indira Gandhi.