पीएम मोदी ने गरीबों तक मुफ्त बिजली कनेक्शन का किया वादा, कहा-गरीबों के घर लालटेन जलना दुखद. पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की नसीहत, कहा- चुनाव का मत करिए इंतजार, जनता के बीच रहिए. गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने फूंका चुनावी बिगुल.मोदी के गढ़ में गरजे राहुल गांधी, कहा-जीएसटी, नोटबंदी से गरीबों को नुकसान, कमजोर-गरीब के लिए इनके दिल में जगह नहीं.