ढाई महीने के लॉकडाउन में लोगों की जेबें पहले ही खाली हो चुकी हैं, अब आलम ये है कि पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों से जमा पूंजी भी लुटने की नौबत आ गई है. कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर कई दिनों से सरकार पर हमलावर थी, और आज देशभर में सड़कों पर उतर आई. कहीं स्कूटर बाइक को ठेले पर चलाया गया तो कहीं कार को बैलगाड़ी से खिंचवाया गय़ा. कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने साइकिल की सवारी कर विरोध जताया. देखें.