दिल्ली पुलिस मुख्यालय के बाहर देर रात से जमा प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हटाना शुरू कर दिया है. पुलिस के जवान प्रदर्शनकारियों के बीच हंगामे के हालात भी बने रहे. ये लोग जामिया में कल के गोलीकांड के खिलाफ रात भर प्रदर्शन पर डटे रहे थे. आज सुबह जब ट्रैफिक बढ़ने लगा तो पुलिस ने इन्हें खदेडना शुरू कर दिया. बसों में भर भरकर छात्रों को राजेंद्र नगर थाने का रास्ता दिखाया गया. एक दिन पहले जामिया इलाके में गोलीकांड में एक छात्र घायल हो गया था. पुलिस की लापरवाही को लेकर गुस्सा लोगों का उबल पड़ा और लोग पुलिस मुख्यालय तक आ पहुंचे.