पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने चेन्नई में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाया, नारायण सामी ने पहले सोनिया गांधी के नाम का केक काटा और उन्हें शुभकामनाएं दी, इसके बाद उन्होंने प्याज बंटवाई. दरअसल नारायण सामी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधने के लिए प्याज बंटवाई और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से प्याज के दाम आसमान पर हैं.
In a symbolic dig at the Centre over soaring onion prices, Puducherry Chief Minister V Narayanasamy on Monday gifted 1 kg of onions each to party workers to celebrate Congress chief Sonia Gandhi 73rd birthday. The prices of onion have skyrocketed across the country, caused by a delay in the arrival of new crop and damage to the harvested crop in the main onion-growing states of Maharashtra, Karnataka and Madhya Pradesh.