पुलवामा हमले (Pulwama Attack) की बरसी पर पूरा देश उन 40 जवानों को सलाम कर रहा है, जिन्होंने प्राण न्यौछावार कर बलिदान की बेमिसाल नजीर पेश की. आज ही का दिन था जब CRPF के जवान पुलवामा के पास शहीद हो गए, लेकिन देश पर खरोंच नहीं आने दी. आज उन्हीं जवानों को देश सैल्यूट कर रहा है. पुलवामा के करीब लेथपुरा में उसी जगह के पास एक स्मारक बनाया गया है.