आज पुलवामा हमले के 1 साल पूरे हो गए और देश 40 जवानों की शहादत को याद कर रहा है लेकिन देश के नेता राजनीति में व्यस्त हैं. कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने पूछ लिया है कि पुलवामा हमले से किसे सबसे ज्यादा फायदा हुआ, जवाब में बीजेपी कह रही है कि राहुल गांधी कभी देश के साथ खड़े नहीं हो सकते. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन एम एस बिट्टा उन लोगों पर जमकर बरसे जो पुलवामा हमले के शहीदों पर सियासत कर रहे हैं. देखें वीडियो.
On the first anniversary of the Pulwama terror attack, Rahul Gandhi questioned Modi government. BJP has slammed Rahul Gandhi for questioning Pulwama attack. During a debate in Dangal, Chairman of Anti- terror front MS Bitta slams all those who are doing politics over the martyrs of Pulwama attack.