पुलवामा में आतंकी हमले के नौ दिन बीत चुके हैं लेकिन शहादत की वह तस्वीरे भुलाए नहीं भूलती. आज भी उन तस्वीरों के देख आंखें नम हो जाती हैं. जब जब वे तस्वीरें आंखों के सामने से गुजरती हैं तो गुस्से का गुब्बार फुट जाता है. ये गुस्सा पाकिस्तान की आतंक परस्त नीतियों और पड़ोसी मुल्क की नापाक हरकतों को लेकर है. लेकिन दुख है उन 40 परिवारों के लिए भी, जिनका अपना बेटा-भाई-पिता-पति आतंकी हमले में देश के लिए शहीद हो गया. आजतक पहुंचा है उन शहीद परिवारों के घर और उनके साथ अपनी दुख साझा किया.
As India awaits a strong response to Pulwama terror attack that has claimed the lives of over 40 CRPF personnel last week, all eyes are on the next move of Modi government. The bereaved families of the jawans are in deep grief and demand stern action against Pakistan. Aajtak meets with the families of the fallen soldiers and extended a helping hand to them. Watch this video for more details.