पुलवामा हमले को लेकर भारत ने एक तरह से साफ कर दिया है कि पाकिस्तान को कोई सबूत नहीं सौंपे जाएंगे- पाकिस्तान की साजिशों को लेकर डोजियर दूसरे देशों को दिए जाएंगे ताकि पाक की पोल खुल सके. पाक को बेनकाब करने के लिए ये डोजियर अमेरिका समेत कई और देशों को दिए जाएंगे - आज विदेश मंत्रालय में भारत और अमेरिका के राजदूत ने गृह मंत्री से मुलाकात की । साथ ही पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त भी विदेश मंत्रालय पहुंचे.
India has made it clear that, no proofs, regarding Pulwama attack, will be handed over to Pakistan. Dossiers will be given to other countries so that Pakistan gets exposed. To expose Pakistan, these dossiers will be handed over to America as well as many other countries. Watch Video.