पुलवामा में आतंकियों ने मौत का जो खेल खेला है, उसके पीछे आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हाथ है. जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने इस आतंकी हमले की साजिश रची थी. हमले के बाद जैश ने हमले की जिम्मेदारी तो ले ली लेकिन वो इस बात से बेखबर है कि उसकी इस करतूत का सूद के साथ हिसाब किया जाएगा. मसूद अजहर वो आतंकी है पूरा देश जिसकी कटी हुई गर्दन देखना चाहता है. ये है वो आतंकी जिसने हमारे जवानों पर फिदायिन हमला कराया. देश मौलाना मसूद अजहर को मांग रहा है, जिंदा या मुर्दा.
The Jihadist group, Jaish e Mohammed claimed to have carried out a massive explosion targeted at the CRPF convoy in south Kashmirs Pulwana on Thursday. Atleast 37 CRPF personnel were killed in the attack and several others were wounded. Jaish-e-Mohammed is led by Maulana Masood Azhar. India wants to surgical strike again.