भारतीय परंपरा में गाय सिर्फ एक पशु नहीं है, बल्कि ये जिंदगी का एक अभिन्न हिस्सा है. यहां तक कि इसे माता का दर्जा दिया गया है. इसीलिए आज गो हत्या के खिलाफ करीब-करीब समूचे देश में अभियान छिड़ा हुआ है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए गोरक्षा धर्म है तो गुजरात में तो गो हत्या करने वाले की पूरी जिंदगी सलाखों के पीछे गुजरेगी.