कश्मीर पर पाकिस्तान की बौखलाहट बड़े आतंकी हमले की साजिश में बदल गई है. कश्मीर में आतंकियों की घुसपैठ कर रहा पाकिस्तान पंजाब में हथियारों का जखीरा सौंप रहा है. तरनतारन के बाद अटारी बॉर्डर के पास एक और ड्रोन मिलने से सनसनी फैल गई. खबर है कि चार से ज्यादा ड्रोन अभी पंजाब में छुपाए हो सकते हैं. वहीं गिरफ्तार आतंकियों ने बताया कि पाकिस्तान से 10 से ज्यादा ड्रोन हथियारों की खेप पंजाब पहुंच गई है. अन्य खबरों के लिए आजतक पंजाब देखिए.