पंजाब के पटियाला की सब्जी मंडी में कर्फ्यू पास मांगे जाने से भड़के निहंगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. घटना रविवार सुबह 6 बजे की है. एएसआई हरजीत सुबह लॉकडाउन ड्यूटी पर तैनात थे. तभी एक गाड़ी में पांच निहंग पहुंचे. मंडी स्टाफ ने उनके कर्फ्यू पास के बारे में पूछा जिससे मंडी में भीड़भाड़ न हो. पास न होने पर उन लोगों ने सब्जी मंडी के स्टाफ से झगड़ा शुरु कर दिया. और अपनी गाड़ी से बैरिकेड तोड़कर भागने की कोशिश की. जैसे ही पुलिस ने गाड़ी रोकी निहंग तलवार लेकर उतर पड़े और एक निहंग ने एएसआई हरजीत सिंह की कलाई तलवार से काटकर अलग कर दी. हाथ कलाई से कटकर अलग हो जाने के बाद पुलिसवालों की सांस रुक गई, लेकिन एएसआई हरजीत सिंह ने बेमिसाल साहस का परिचय देते हुए खुद ही जेब से रूमाल निकाला और हाथ पर बांध लिया. देखिए ये रिपोर्ट.
ASI Harjeet Singh was injured along with two other Punjab policemen on Sunday morning when a group of Nihang Sikhs attacked the cops after they were being asked to show curfew passes at a vegetable market in Patiala. Seven people, including five attackers, were arrested hours later after an exchange of fire at a gurdwara where the group fled after the 6.15 am incident in Sanaur town. Watch this report to know how bravely ASI managed the situation despite his hand was being chopped.