पंजाब के गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच प्रतिष्ठा का सवाल बनी पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने करीब दो लाख वोटों से बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल गठबंधन के प्रत्याशी स्वर्ण सलारिया को हरा दिया है. गुरदासपुर से हारना बीजेपी के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि ऐक्टर विनोद खन्ना की यह सीट पार्टी के लिए गढ़ मानी जाती थी.