पंजाब के होशियारपुर में कुछ लोगों ने जमीन एक टुकड़े के लिए रिश्तों की मर्यादा को ताक पर रख दिया. साझा जमीन पर कब्जा करने पहुंचे रिश्तेदारों को जब बुजुर्ग महिला ने रोकने की कोशिश की तो इन लोगों ने उसपर डंडे से हमला कर दिया. जमीन पर जेसीबी मशीन से खुदाई शुरु कर दी गई थी. बुजुर्ग महिला को इसी गड्ढे में गिराकर उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की. पास के कुछ लोग ये घटना मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर रहे थे. आरोपी को जब समझ आया कि उसकी करतूत का सबूत तैयार हो रहा है तो उसने वीडियो बनाने वाले पर भी हमला कर दिया. देखिए वीडियो.
Few people in Hoshiyarpur of Punjab, beats an old lady brutally just to occupy the a piece of land illegally. When the relatives of old lady went on the disputed land and old lady tried to stop them, the relatives started to beat her brutally. Watch video.