आम तौर पर शादियों में खूब धूमधाम होती है और दूल्हा शाही अंदाज में शादी करने सजी-धजी गाड़ी में पहुंचता है. मायके से दुल्हन की विदाई भी सजी-धजी गाड़ी में होती है. लेकिन, भटिंडा के गांव रामनगर में एक अनोखी शादी हुई. इस शादी में दूल्हा बरात के साथ अलग अंदाज में पहुंचा और इसे देख कर लोग हैरान रह गए. दूल्हा साइकिल पर शादी करने पहुंचा. उसके साथ बराती भी साइकिल पर ही पहुंचा. सबसे कमाल की बात है कि दुल्हन की विदाई के बाद दूल्हा उसे साइकिल पर ही लेकर गया.
A man from Bathinda cycled 21 km to reach a village in Mansa to marry the girl of his dreams. Setting an example, the groom ditched the swanky cars and lead wedding procession on bicycle. Also, the groom took his bride on bicycle itself. Watch this video.