पंजाब के होशियारपुर में एक एएसआई रिश्वत लेने के बाद पकड़ा गया. एएसआई की तलाशी लिए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. आम आदमी पार्टी के विधायक और एडिशनल एसएचओ ने आरोपी एएसआई से रिश्वत के दो हजार रुपये बरामद किए. जानकारी के मुताबिक, एक लापता व्यक्ति की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए उसकी पत्नी से एएसआई ने 2 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस पर पीड़ित महिला ने आम आदमी पार्टी के विधायक से मदद की गुहार लगाई. इसके बाद विधायक ने पांच सौ के चार नोट उनके नंबर लिखकर महिला को दे दिए. जब महिला ने एएसआई को 2 हजार रुपये की रिश्वत दी, वैसे ही विधायक ने ASI को पकड़ लिया. इसके बाद मौके पर एडिशनल एसएचओ और अन्य लोगों के सामने एएसआई की जेब से रिश्वतखोरी के 2000 रुपये बरामद किए और उनके नंबर मिलाए गए. इस घटना के बाद आरोपी एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है. वीडियो देखें.