वाराणसी के मंडुआडीह थाना क्षेत्र के लहरतारा चौराहे के समीप उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बिल्डिंग की बालकनी के ग्रिल से विशालकाय अजगर लिपटा देखा गया. देखते ही देखते सड़क किनारे हजारों तमाशबीनों का मजमा लग गया. लगभग एक घंटें तक चले अजगर के रेस्क्यू आपरेशन के बाद कहीं जाकर सफलता हाथ लगी. अंत में देर से पहुंची वन विभाग की टीम को अजगर सुपुर्द कर दिया गया.
A stir was created at Manduadih Police Station Area, Varanasi, after a huge python was spotted, wrapped around a balcony of a building. As soon as the python was spotted, many people surrounded the area to see the python. After one hour-long struggle, the snake was rescued and was handed over to the forest department team.