यूपी के इतिहास में एक साथ किसी गैंगस्टर ने 8 पुलिसकर्मियों को एक साथ नहीं मारा. ऐसे में विकास दुबे के खिलाफ गुस्सा तय था. बीते 7 दिनों से यही चर्चा की जा रही थी कि विकास दुबे का खात्मा तय है. हैदराबाद के बाद यह दूसरी घटना है. तो क्या अपराधियों का अंजाम अब इसी तरह से होगा. क्या पुलिस ऐसी ही अपाधियों को सजा देगी. इस एनकाउंटर से कुछ सवाल खड़े हुए हैं. यह वह एनकाउंटर था जिसका नतीजा लोगों को पहले से ही पता था. देखें क्या बता रहे हैं शम्स ताहिर खान.
Gangster Vikas Dubey killed in an encounter early on Friday morning after being brought to Kanpur. On Friday morning, Vikas Dubey was being brought back to Kanpur by the Uttar Pradesh Police STF when a vehicle of the police convoy overturned. Many question raises in this encounter. Does STF failed to control Vikas Dubey. Watch this report.