मध्यप्रदेश में वीडियो का जिन्न कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मुसलमानों से थोक मतदान करने को कह रहे हैं. इस वीडियो से बीजेपी को कांग्रेस पर मुस्लिम परस्ती का आरोप लगाने का मौका मिल गया है. वीडियो से साफ है कि कमलनाथ मुसलमानों का वोट बैंक पुख्ता करने की कोशिश में लगे हैं. वो मुस्लिम नुमाइंदों से 100 फीसदी वोट करने की ताकीद कर रहे हैं. संघ से बचके रहने को कह रहे हैं.
With just days remaining for the Assembly elections in Madhya Pradesh, political parties in the state are on a spree to accuse rivals. In a latest, state Pradesh Congress Committee chief Kamal Nath video is making the rounds where he is allegedly seen telling his supporters to ensure 90 percent turnout of voters at Muslim dominated polling booths. The ruling BJP has accused Congress party of doing appeasement politics and approached Electiona Commission against he party for seeking vote in the name of religion.