राफेल मामले पर आज देश की सबसे बड़ी अदालत में सुनवाई होनी है, आज अदालत में उन बंद लिफाफों पर सुनवाई होगी, जो लड़ाकू विमान राफेल की कीमतों और उसके सौदे को लेकर सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश किया था. 12 नवंबर को सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो दो बंद लिफाफे पेश किए गए थे. उन बंद लिफाफों पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगी. ये बंद लिफाफे प्रशांत भूषण, यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी की उस याचिका के जवाब में आए थे, जिसमें उन्होने एफआईआर दर्ज करके राफेल सौदे की जांच की मांग की थी.
Petitioners in the Rafale deal case told the Supreme Court on Wednesday that the government had committed a serious fraud in the purchase of the 36 jets from France. The documents given to me say negotiations started in May 2015 whereas the PM had declared in April that the deal is done, ML Sharma, one of the petitioners in this case said as the Supreme Court began its hearing on the Centre report on pricing details.