काउंटडाउन शुरू हो चुका है. फ्रांस के मैरिएनैक से एक साथ 5 राफेल उड़ चुके हैं.चंद घंटे पहले ही राफेल विमान हिन्दुस्तान के लिए रवाना हुए. राफेल की हिन्दुस्तान रवानगी से पहले फ्रांस में भारतीय राजदूत ने सभी पायलटों से बात की और राफेल में सुरक्षित उड़ान की शुभकामनाएं दीं. सभी राफेल विमानों में ग्रीस के करीब फ्रेंच टैंकर एयरक्राफ्ट से एयर फ्यूलिंग की जाएगी, उसके बाद वे सभी UAE पहुंचेंगे, जहां वे फ्रांस के कंट्रोल वाले अल दाफ्रा एयरबेस पर एक दिन के लिए रूकेंगे. फिर 28 जुलाई को ही सभी 5 राफेल विमान हिन्दुस्तान के लिए रवाना हो जाएंगे. देखें वीडियो.