हिंदुस्तान की जमीन की ओर चीन नजरें उठाकर बड़ी गलती कर रहा है. इस हिमाकत का खामियाजा चीन गलवान घाटी में भुगत चुका है लेकिन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. चीन से हर वक्त निपटने के लिए भारत हमेशा तैयार है. एक तरफ राफेल विमान के स्वागत की वायुसेना तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी और चीन पर नजर रखने के लिए इसके तैनाती की योजना बनाई जा रही है. राफेल विमान परमाणु हमला करने की भी काबिलियत रखता है. कितना खतरनाक है यह विमान देखें रिपोर्ट.
The first batch of five Rafale jets is expected to be in India on July 29. The game-changer aircraft will be inducted at Air Force Station Ambala, Haryana. The meteor is a beyond-visual-range air-to-air missile, while, scalp is a long-range cruise missile that can be launched from the aircraft for deep strikes to hit fixed and stationary targets. Rafale have also power to launch atom strike at the enemy. To know more watch this Video.