रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस समय फ्रांस में मौजूद हैं. आज विजयदशमी के दिन फ्रांस ने भारत को RB 001 राफेल विमान सौंप दिया है. राजनाथ सिंह ने फ्रांस से एक संबोधन किया. अपने संबोधन में राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारतीय सुरक्षाबलों के लिए एतिहासिक दिन है. भारत में आज विजयदशमी का दिन है यानी बुराई पर अच्छाई की जीत का दिन है. आज 87वां वायुसेना दिवस भी है. उन्होंने कहा कि भारत-फ्रांस के राजनीतिक रिश्ते मजबूत हो रहे हैं. 36 राफेल एयरक्राफ्ट को लेकर 2016 में करार किया गया था. मुझे खुशी है कि राफेल की डिलिवरी समय से हो रही है. देखें और क्या बोले राजनाथ सिंह.
Defence Minister Rajnath Singh is in France to receive the Rafale jet. While receiving the Fighter jet, Rajnath Singh addressed the media. In his addressal, Rajnath Singh said that today marks a new milestone in India-France strategic partnership. I look forward to taking a sortie in the Rafale aircraft. Watch, what else Rajnath Singh said.