राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया है. देश भर में बीजेपी कांग्रेस को घेर ही हैं. संसद से लेकर सड़क तक हंगामा मचा हुआ है. राफेल पर कांग्रेस के दुष्प्रचार के खिलाफ भोपाल में बीजेपी नेताओं नेधरना. दिया आज मध्यप्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर बीजेपी का प्रदर्शन है. कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने की तैयारी है. दिल्ली में भी राफेल डील पर राहुल गांधी को घेरते हुए बीजेपी ने मार्च निकाला....और राहुल के घर के बाहर प्रदर्शन किया.
Both the houses of the Parliament, Rajya Sabha and Lok Sabha were adjourned on Wednesday amid ruckus on a number of issues including Rafale deal. BJP today protested in Bhopal including all district headquarters in Madhya Pradesh, against Congress propaganda on the deal. In Delhi also BJP workers took to the street to protest against Congress president Rahul Gandhi. On the other hand Congress remained aggressive in the house demanding JPC to probe the Rafale deal.