राहुल गांधी अपने बयानों की वजह से एक बार फिर बीजेपी के निशाने पर हैं. दो दिनों में लगातार दो बार राहुल गांधी विवादों में फंसे हैं. कल उनके उत्तर दक्षिण की सियासत वाले बयान पर घमासान मचा था और आज मछली मंत्रालय वाला बयान दोहराकर उन्होंने नया विवाद खड़ा कर दिया. पुडुचेरी में भी उन्होंने मछुआरों के लिए मत्स्य मंत्रालय की मांग की थी, जबकि पशुपालन मंत्रालय में ये विभाग पहले से है. इस पहले उत्तर और दक्षिण के लोगो की अजीब तुलना करके भी वो बीजेपी के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी के कई बडे नेताओं ने राहुल के बयान को विभाजनकारी सोच वाला बताया है. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.